- Sponsored -
भोजपुरी एक्टर रितेश पांडेय और एक्ट्रेस काजल राघवानी की आगामी फिल्म ‘प्रजातंत्र’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है।
- Sponsored -
फिल्म प्रजातंत्र का ट्रेलर फटाफट वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।फिल्म के ट्रेलर में रितेश और काजल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जा रहा है। प्रजातंत्र फिल्म राजनीति पर आधारित फिल्म है। फिल्म प्रजातंत्र का निर्माण शांति फिल्म प्रोडक्शन एवं जे एम एस इन एसोसिएशन विद मैड्स मूवीज एवम एक्सुअल मूवीज बैनर तले किया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा हैं।वहीं इस फिल्म की कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। इस फिल्म को एच एस पवन ने निर्देशित किया है। म्यूजिक मधुकर आनंद का है।
इस फिल्म प्रजातंत्र के गीत विनय बिहारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी, सत्या सावरकर के साथ साथ सोनू सरगम ने लिखे है। प्रजातंत्र में रितेश और काजल के साथ संजय पांडेय और विनीत विशाल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
- Sponsored -
Comments are closed.