- Sponsored -
मेदिनीनगर: सतबरवा थाना पुलिस ने मलय डैम के पास से लूट की योजना बना रहे दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जेलहाता निवासी विवेक कुमार चन्द्रवंशी पिता सुनील राम व चैनपुर थाना क्षेत्र के धावाटांड़ निवासी विरेन्द्र भुईया पिता मनी भुईयां शामिल है। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कल शाम सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना पुलिस छापामारी के लिए निकली। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखे। रूकने का इशारा करने पर दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि जांच के दौरान विवेक कुमार चन्द्रवंशी के कमर की बाईं ओर से एक लोडेड देशी कट्टा तथा बिरेन्द्र भुईयां के कमर से एक स्टील एक चाकू व पॉकेट से एक जिंदा गोली मिला। साथ ही उनके पास मिले बैग में विभिन्न कंपनी का सात मोबाईल, काले रंग के एक पर्स में 4720 रूपया व चोरी का मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इन अभियुक्तों का इतिहास आपराधिक रहा है। इन पर चैनपुर थाना में दो, सदर थाना में पांच, शहर थाना में एक व पाटन थाना में एक मामला दर्ज है। छापामारी दल में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय, एएसआई कौशल किशोर दूबे, हवलदार महादेव टूटी, पुलिस जवान विकास कुमार, रामदास, शिवनाथ राम व गौतम कुमार शामिल थे।
- Sponsored -
Comments are closed.