- Sponsored -
लखीसराय: जिले के कवैया थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पटेल नगर वार्ड 15 स्थित खेत से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। बच्चे की उम्र करीब पांच वर्ष है और उसकी तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अन्यत्र हत्या करने के बाद बच्चे के शव को लाकर खेत में फेंक दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.