Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4087 नये मामले दर्ज

- Sponsored -

कुआलालंपुर: मलेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 4087 नये मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,27,903 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर जारी आंकडों के मुताबिक संक्रमित नए मामलों में से 21 मामले विदेशों से आये लोग हैं, जबकि 4066 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
इस अवधि में कोरोना संक्रमण से 61 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 30,370 हो गया है। जबकि इस महामारी को 4984 मरीजों ने मात देने के बाद अभी तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25,32,036 हो गयी है।
देश में अभी भी सक्रिय मामलो की कुल संख्या 65,497 है, जिसमें से 507 मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है जबकि 272 लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने पर आॅक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।

- Sponsored -

देश में सोमवार को 1,09,139 लोगों को कोरोना को टीका लगाया गया है। मलेशिया में 79.1 प्रतिशत लोगों को कोरोना की पहली डोज जबकि 77.7 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुकी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.