Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सीमा पर सुरक्षाबलों ने बरामद की 40 किलो हेरोइन

- Sponsored -

अमृतसर (पंजाब):भारत-पाक सीमा पर बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट पंज गराइयां इलाका में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में शनिवार तड़के 40 किलो हेरोइन बरामद की है। पाक तस्करों ने एक प्लास्टिक की पाइप के जरिए हेरोइन की उक्त खेप इधर भेजी थी। बीएसएफ ने शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि सीमा पर हलचल देखी तो फायर किए, जिसके बाद पाकिस्तानी तस्कर फरार हो गए। बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने शनिवार तड़के बीओपी पंज गराइयां इलाका में तलाशी अभियान के दौरान उक्त बरामदगी हुई। पुलिस ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने ग्रामीण पंजाब पुलिस के साथ अमृतसर के पंजग्रेयां इलाके से 40 किलो से ज्यादा हेरोइन, 190 ग्राम अफीम, दो प्लास्टिक पाइप बरामद किए हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.