Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कोडरमा में 4 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 1 कार्रबाइन व 17 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

- Sponsored -

मामला शारदा माइंस में बर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी का

- Sponsored -

कोडरमा : बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित डोमचांच थाना क्षेत्र के शारदा माईन्स में बर्चस्व को लेकर हुए दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले को लेकर तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि अपराधियों के पास से 1 कारबाईन, दो 9 एम एम पिस्टल, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन समेत 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि 26 अगस्त को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डोमचांच थाना अंतर्गत सपही क्षेत्र में दो गुटों के बीच शारदा माइंस पर बर्चस्व को लेकर मीटिंग किया जाना है। उक्त सूचना के आलोक में डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां को क्यूआरटी टीम के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के ग्राम सपही में छापामारी कर तीन अभियुक्तों को विभिन्न हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया व उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पकड़े गए तीनो अभियुक्त की पहचान ढोढाकोला निवासी राजू यादव (42 वर्ष), पिता चुरामन यादव, फिरोज अंसारी (40 वर्ष), पिता अब्दुल रज्जाक व चौधरीडीह निवासी किशोर यादव (42 वर्ष), पिता बद्री यादव के रूप में की गई है। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों के पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्तता रही है। वहीं इस गिरोह के सरगना की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अशोक कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, एसआई संजय शर्मा व अन्य मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: