Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

- Sponsored -

चाईबासा: चाईबासा से 30 किमी दूर हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केन्दपोसी गांव में शुक्रवार रात को एक ही परिवार के चार लोगों की अज्ञात अपराधियों ने जघन्य हत्या कर दी। जिसमें एक छह साल का बच्चा भी है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हत्या कर सभी अपराधी फरार हो गए। शवों को गांव से थोड़ी दूर खेत से बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, केन्दपोसी गांव के एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके पुत्र मुगरू खंडाईत (6) तथा भाई गोबरो खंडाईत (22) की हत्या हुई है। गांव से कुछ दूरी में उक्त परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है। ग्रामीण सुबह जब शौच करने निकले तो सभी का शव देखा। जिसके बाद हाहाकर मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। जिसके बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है। परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कुल्हाड़ी से मार कर की गयी है। गर्दन पर वार किया गया है। छह वर्षीय बच्चे की भी हत्या उसके गर्दन पर धारदार हथियार से वार करके की गई है। इसी तरह ओनामुनी खंडाईत, मानी खंडाईत तथा गोबरो खंडाईत की भी हत्या कुल्हाड़ी से ही की गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर किसी तरह का हथियार को बरामद नहीं किया है। वही जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गई है। इस मामले में गांव से ही एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा जगन्नाथपुर ईकडु डुंगडुंग समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.