Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रायबरेली में पुलिस ने पकड़ा 4.5 करोड़ रुपये का गांजा

- Sponsored -

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने एक तेल टैंकर में छुपा कर रखी गयी चार कुंतल से अधिक गांजे की खेप के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद किये गये गांजे की कीमत लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये आंकी गयी है।
पुलिस के अनुसार जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में पकड़ी गयी गांजे की यह खेप उड़ीसा से तस्करी कर ले जायी जा रही थी। थाना अध्यक्ष यशवंत सिंह से रविवार को बताया कि तेल टैंकर में छुपा कर उड़ीसा से अवैध गांजे की खेप ले कर जा रहे तस्कर को पुलिस, नारकोटिक्स ब्यूरो और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने संजय सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी जलालपुर थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी को दरियापुर के पास अंकुर ढाबा से गिरफ्तार किया।
सिंह ने बताया कि तेल टैंकर से बरामद किये गये अवैध गांजे की कुल मात्रा 04 कुन्तल 48 किलोग्राम है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसे तस्कर तेल टैंकर के बीच के खाने में छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने प्रदेश के गौंडा जिले में पंजीकृत टैंकर की जीपीएस लोकेशन में गलत रूट मिलने पर इसकी तलाशी ली। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ की तब उसने सच उगल दिया। पुलिस ने इस मामले में सुसंगत कानून की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: