- Sponsored -
हिंगलगंज :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगलादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप उत्तर 24 परगना जिले के ंिहगलगंज में गुरुवार को छह अस्थायी बीपीओ (सीमा चौकी) का अनावरण करने के साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
अस्थायी बीओपी के नाम बीओपी के नाम सतलुज, नर्मदा, कावेरी, गंगा, साबरमती और कृष्णा रखे गये हैं।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि अस्थायी बीओपी अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकसी को मजबूत करेगी तथा बाद में इस तरह के और भी बीओपी स्थापित किये जायेंगे।
इससे पहले ंिहगलगंज में बीएसएफ की 85वीं बटालियन के हेलिपैड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री निशीत प्रामाणिक , नंदीग्राम विधायक शुभेंदु अधिकारी और राज्य के कुछ अन्य नेताओं ने श्री शाह का स्वागत किया।
पिछले वर्ष मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बंगाल के दौरे पर आने के 13 महीने बाद श्री शाह का राज्य का यह पहला दौरा है।
- Sponsored -