Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

एयर इंडिया का विशेष विमान भारत से यूक्रेन के लिए रवाना

- Sponsored -

नयी दिल्ली: एयरलाइन के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, यूक्रेन से भारत के लिए संचालित होने वाली तीन में से एयर इंडिया की पहली विशेष उड़ान आज रात भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। एयर इंडिया की एक फ्लाइट स्वदेश लौटने वाले भारतीयों को वापस लेने के लिए सोमवार को यूक्रेन के लिए रवाना हुई है।
एयर इंडिया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यूक्रेन से भारत के लिए कुल तीन उड़ानें यूक्रेन में युद्ध की स्थिति के दौरान छात्रों सहित भारतीय नागरिकों के लिए संचालित होंगी। एयर इंडिया ने कहा, भारत और यूक्रेन के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को एयर एंडिया तीन उड़ानें संचालित कर रही है। एयर इंडिया का एआई 1947 विमान आज सुबह 7.40 बजे दिल्ली से कीव बारिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ है। इसकी क्षमता 200 से अधिक सीटों की है। एक अधिकारी ने एएनआई को बताया, एक ड्रीमलाइनर बोइंग बी-787 ने सुबह यूक्रेन के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी है।
भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान आज सुबह भारत से यूक्रेन के लिए रवाना हुआ। ड्रीमलाइनर बी-787 विमान में 200 से अधिक सीटों की क्षमता है। यूक्रेन से विशेष विमान आज रात दिल्ली वापस लौटेगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.