Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नक्सलियों ने रेल ट्रैक को बनाया निशाना, किया विस्फोट

ट्रेनों की आवाजाही रोकी गयी, काम शुरू

- Sponsored -

20220127 074437
डुमरी/ गिरिडीह : – आज नक्स्सलियों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है। बंद के दौरान नक्सलियों ने रेलवे पटरी को निशाना बनाया है। धनबाद- गया रेलखंड के चिचाकी और करम्बाबाद हॉल्ट के बीच विस्फोट किया गया है। इसमें आंशिक रूप से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसके कारण कई ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई है।  नक्सलियों ने कई पोस्टर भी छोड़ा है। पटरी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.