Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

झरिया: बूंद बूंद पानी को तरस रहे लोग,किया आंदोलन

- Sponsored -

IMG 20211130 WA0007 2
झरिया : कोयलांचल के लोग इन दिनों पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं,एमओसीपी हॉस्पिटल कॉलोनी के लोगों के सब्र का बांध आखिर टूट गया। बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों ने नार्थ तीसरा 6 नम्बर में उत्पादन व डिस्पेच ठप कर प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एमओसीपी हॉस्पिटल कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में पीट वाटर और बोरिंग का पानी बंद होने से 200 लोग पानी के लिए त्राही त्राही कर रहे हैं, जिससे आक्रोषित होकर एमओसीपी कॉलोनी वासियों ने प्रबन्धन खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। जब तक पानी नही मिलेगा,आंदोलन जारी रहेगा। पंकज बाल्मीकि ने कहा कि पूर्व में भी बीसीसीएल प्रबन्धन का घेराव किया था। प्रबन्धन द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला,लेकिन आज तक लोगो को पानी नही मिल सका। जब तक एमओसीपी हॉस्पिटल कॉलोनी में सुचारू रूप जलापूर्ति बहाल नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।मौके पर पंकज बाल्मीकि, दीपक साव, शिव चौधरी प्रेम रवानी, मयूर, संतोष, मिथलेश, शुभम्, मुनीलाल और दर्जनों लोग शामिल थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.