- Sponsored -
- Sponsored -
झरिया:झरिया क्षेत्र अंतर्गत भौरा बीसीसीएल इजे एरिया के भौरा 4 A पैच में पिछले कई दिनों से वहाँ रहने वाले स्थानीय लोग अपने जमीन के एवज में मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत एवं तत्पर है जिसके वजह से भौरा 4 A पैच का उत्पादन कार्य भी प्रभावित हो रहा है इसी को देखते हुए आज बीसीसीएल के ईजे एरिया के अधिकारियों ने नगीना बाजार स्थित बीसीसीएल क्वाटरों का निरीक्षण करने पँहुचे जहा जिन लोगो ने बीसीसीएल के क्वाटरों को वर्षो से अवैध रूप से कब्जा करकें या एक से अधिकं क्वार्टर को अवैध रूप से कब्जा करके रखा है, उन्हें तीन दिनों के अंदर क्वार्टर को खाली करने का निर्देश दिया,ताकि भौरा 4 A पैच के समीप रहने वाले लोगों को यहाँ बसाया जा सके। वहीं बीसीसीएल के सुपरवाइजर रामचंद्र पासवान भी क्वार्टर जांच में जुटे हुए थे।
- Sponsored -
Comments are closed.