- Sponsored -
कुआलालम्पुर: मलेशिया में कोविड-19 के 3,510 नये मामले सामने आए, जिससे गुरुवार तक देश में संक्रमितों की संख्या 2,731,713 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गये आंकड़ों के अनुसार नये मामलों में से 95 मामले बाहर से आए हैं, जबकि 3,415 स्थानीय संक्रमितों के हैं।
देश में 4,998 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,652,585 हो गयी है। 44 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 31,265 हो गई है।
वर्तमान स्थिति में यहां 47,863 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 329 मरीज गहन देखभाल में और 179 मरीजों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 176,463 टीके लगाए गए,जिससे करीब 79.5 फीसदी आबादी को कम से कम पहला टीका लग चुका है और 78.3 फीसदी आबादी को दोनों टीके लग गये हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.