- Sponsored -
कुआलालम्पुर: मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3,245 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28,13,934 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को प्राप्त नए मामलों में से 274 मामले विदेशों से आए लोग और 2,971 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इस दौरान कोरोना महामारी से नौ और मरीजों मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31,818 हो गया है और 3,093 मरीजों के कोरोना से मुक्त होने के बाद अब यह संख्या बढ़कर 27,41,355 तक पहुंच गई है।
देश में वर्तमान में अभी भी 40,761 कोरोना सक्रिय मामले हैं और इन मामलों में से 183 मरीजों का गहन देखभाल इकाई में उपचार हो रहा है जबकि 84 मरीजों सांस में तकलीफ होने पर आॅक्सीजन दी जा रही है।
मलेशिया में कल करीब 1,29,597 पात्र आबादी को कोरोना डोज दी गई है। कोरोना की पहली डोज लेने वाले 79.7 फीसदी नागरिक है और दोनों डोज लेने वाले 78.6 फीसदी है वहीं 29.8 फीसदी पात्र आबादी को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
- Sponsored -
Comments are closed.