Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 30 नए मामले दर्ज

- Sponsored -

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में 66383 लोगों का कोरोना वायरस (कोविड-19) परीक्षण किया गया, जिनमें 30 नए मामले सामने आए।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।राज्य के निगरानी अधिकारी-आईडीएसपी डॉ लोबसंग जम्पा ने कहा कि इसी अवधि में 43 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 65,884 हो गई है। अब तक राज्य में कोरोना के 203 सक्रिय मामले हैं।उन्होंने बताया कि नए मामलों में से आठ नामसाई से, ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स से चार, पूर्वी सियांग और लेपरडा से तीन-तीन, दिबांग घाटी, कमले और लोअर सुबनसिरी से दो-दो मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि अंजॉ, चांगलांग, पक्के केसांग, शि-योमी, तवांग और वेस्ट कामेंग में एक-एक मामला पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय मामलों में से आठ बिना लक्षण वाले और 22 लक्षणयुक्त पाए गए। आज की पॉजिटिविटी दर 11.58 प्रतिशत है जबकि पिछले दिन यह दर 7.32 प्रतिशत थी और रिकवरी दर बढ़कर 99.25 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्यु दर 0.45 प्रतिशत रही। इस महामारी से अब तक कुल 296 लोग हताहत हुए हैं।अरुणाचल प्रदेश में अब तक 18.24 लाख से अधिक एंटी-कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: