Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

उप्र चुनाव तीसरा चरण : 11 बजे तक हुआ 21.18 प्रतिशत मतदान

- Sponsored -

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिये रविवार को 16 जिलों की 59 सीटों पर 11 बजे तक 21.18 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मैनपुरी जिले में औसत मतदान 24.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि एटा में 24.30 प्रतिशत और कन्नौज में 22 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। कानपुर नगर जिले में 16.97 प्रतिशत और फर्रुखाबाद जिले में 19.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने अन्य जिलों में 11 बजे तक हुए औसत मतदान की जानकारी देते हुए बताया कि हाथरस जिले में 22.67 प्रतिशत, फिरोजाबाद जिले में 24.32 प्रतिशत, कासगंज जिले में 22.54 प्रतिशत, इटावा जिले में 19.84 प्रतिशत, औरैया में 18.53 प्रतिशत, कानपुर देहात जिले में 19.86 प्रतिशत, जालौन जिले में 21.66 प्रतिशत, झांसी जिले में 19.11 प्रतिशत, ललितपुर जिले में 25.80 प्रतिशत, हमीरपुर जिले में 23.30 प्रतिशत और महोबा जिले में 23.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.