- Sponsored -
छपरा : जिला पुलिस ने सोमवार को देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छपरा- सीवान मुख्य मार्ग पर एकारी गांव के समीप अपराध करने की योजना बन रहे दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव निवासी श्रवण राम के पुत्र राजवीर कुमार राम, नवलपुर गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र प्रीतम यादव तथा रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया कोठी गांव निवासी बृज किशोर साह के पुत्र श्रवण कुमार साह को पुलिस अवर निरीक्षक शुभ नारायण तिवारी ने सशस्त्र पुलिस बल एवं आसपास के लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।
- Sponsored -
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, एक मास्टर चाबी एवं चोरी की एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.