- Sponsored -
कुआलालम्पुर: मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 26,701 नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,138,215 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरूवार देर रात आए नए मामलों में से 132 मामले विदेश से आए यात्रियों से संबंधित हैं, जबकि 26,569 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं।इस अवधि में 39 नए मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 32,240 हो गयी है।मंत्रालय ने बताया कि 11,744 मरीजों के संक्रमण से मुक्त होने के साथ देश में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 28,88,194 हो गयी है।देश में 2,17,781 सक्रिय मामलों में से 216 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में है, जिनमें से 141 मरीजों आॅक्सीजन सहायता पर रखा गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.