Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

अरुणाचल में मिले कोरोना के 26 नए मामले

- Sponsored -

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 127 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में इस महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 55462 हो गयी है, जिनमें से 55053 लोग अब तक इस महामारी को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान दो लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

- Sponsored -

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में दर्ज किये गये नए मामलों में से सात मामले इटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स, पपुम पारे, लोवर दिबांग वैल्ली तथा नामसाई जिला में क्रमश: तीन-तीन मामले, चांगलांग, लोहित, तवांग, लेपाराडा तथा कामेंग में क्रमश: दो-दो मामले, पूर्वी सियांग, लेपाराडा तथा लॉन्गंिडग में क्रमश: एक-एक मामला हैं।

नए मामलों में सात बिना लक्षण वाले मामले है।अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 5.56 प्रतिशत है।
इस दौरान राज्य में इस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां अब तक 282 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।प्रदेश में इस दौरान 6,000 पात्र लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई, जिनमें से 4355 युवा यानी 15 से 18 आयु वर्ग के लोग है। प्रदेश में अब तक 14.85 वैक्सीन की खुराक दी गयी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.