- Sponsored -
रांची: ठंड और शीत लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज जैसी समस्या बढ़ रही है। उत्तर भारत के दूसरे इलाके की तरह कानपुर में भी शीत लहर का बहुत तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है. कानपुर जिले में हृदय रोगों और ब्रेन हेमरेज से गुरुवार 05 जनवरी को करीब 25 लोगों की मौत हो गई। डॉक्टर्स की मानें तो भीषण ठंड से नसों में ब्लड क्लॉटिंग यानी खून का थक्का जम जाते है, जिससे वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज पड़ रहा है।
- Sponsored -
हृदय संस्थान के डॉक्टर्स ने बताया कि बीते दिन 723 में से 39 मरीजों का ऑपरेशन भी करना पड़ा. एक मरीज की एंजियोग्राफी कराई गई. वहीं, 7 लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही हार्ट और ब्रेन अटैक से पूरे शहर में रोगियों की मौत का आंकड़ा 25 रहा. इनमें से 17 हृदय रोगी तो कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक ही नहीं पहुंच पाए. उन्हें चक्कर आया, बेहोश हुए और खत्म हो गए.
उन्हें चक्कर आया, बेहोश हुए और खत्म हो गए। डॉक्टरों का कहना है कि जनवरी में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोगों के दिल और दिमाग पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड और शीतर लहर में रोगी खुद का बचाव रखें। उन्होंने लोगों को जरूरत पड़ने पर घरों से बाहर निकलने की सलाह दी। साथ ही कहा कि कान, नाक और सिर गर्म कपड़ों से ढंककर ही निकलें। इतना ही नहीं, उन्होंने 60 की उम्र के ऊपर के लोगों को शीत लहर में बाहर न निकलने की सलाह दी।
- Sponsored -
Comments are closed.