Live 7 Bharat
जनता की आवाज

महाराष्ट्र में कोरोना के 2040 नए मामले

- Sponsored -

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2040 नए मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग के ओर से रविवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 80,70,258 हो गयी है, जबकि एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,48,161 हो गया है।स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि इस दौरान राज्य में 2048 लोग इससे ठीक हुए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 79,10, 2243 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं। राज्य की रिकवरी दर 98.02 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 11,847 मरीजों का इलाज चल रहा है।इस दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र में 79 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें लातूर जिले में 28, औरंगाबाद (08), उस्मानाबाद (19), जालना (7), बीड (9), नांदेड़ (5) और परभणी (2) तथा ंिहगोली जिल में एक मामला शामिल हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: