Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

झारखंड में कोरोना के 20 नये संक्रमित मिले

- Sponsored -

रांची:झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 75 मरीज ठीक हुए है जबकि इसके क 20 नये मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची से तीन, बोकारो से तीन, धनबाद से एक, पूर्वी ंिसहभूम से दो, गिरिडीह से एक, खूंटी से दो, कोडरमा से दो, लोहरदगा से तीन,रामगढ़ से एक और सिमडेगा जिले से दो नये कोरोना मरीज मिले है।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 34 516 हो गई है और अब तक 21112 751 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में 266 सक्रिय केस बचे है। कोरोना से 428935 मरीज अब तक राज्य में ठीक हुए हैं। राज्य में अबतक 5 315 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.