Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रेलवे की चोरी हुई पेण्ड्रोल क्लिप के साथ 2 लोग गिरफ्तार

- Sponsored -

कोडरमा : धनबाद-गया रेलखण्ड के पहाड़पुर- बंशीनाला हाल्ट के बीच 9 और 10 जुलाई के रात में रेलवे लाइन में लगाने वाला पेण्ड्रोल क्लिप की चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके बाबत रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा द्वारा मामले का जांचभार उप निरीक्षक अंकुर कुमार को सौंपा गया था। मामले का उदभेदन  हेतु आरपीएफ कोडरमा के द्वारा लगातार  गुरपा-पहाड़पुर-बंशिनाला स्टेशन के बीच गुप्त निगरानी व संदिग्ध दुकानों में छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 29.07.2022 को रेसूब पोस्ट कोडरमा के अधिकारियों एव बल-सदस्यों द्वारा रंगे हाथ रेलवे लाइन से पेंड्रोल क्लिप की चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिनकी पहचान फतेहपुर (गया) निवासी पुरूषोतम कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-सरयू यादव के रूप में की गई। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह पहाड़पुर के बगल स्थित जम्हैता गांव में नाइस नाम से एक जूता चप्पल का दुकान चलाता है, जिसकी वजह से काफी कर्ज में डूब गया है। पैसे की लालच में रेलवे लाइन का लोहा चोरी करने लगा। पूर्व की घटना के बाबत पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह पहले भी दो बार चोरी कर चुका है और सारा क्लिप को बाराचट्टी (गया निवासी) मुन्ना प्रसाद, उम्र करीब 45 वर्ष, पिता- स्व बीफन महतो को बेच दिया है। जिसके बाद फिर से आरपीएफ कोडरमा की टीम के द्वारा बाराचट्टी में कबाड़ी दुकानदार के दुकान में स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी की गई तो उसके दुकान से कुल सभी चोरी किया हुआ पेण्ड्रोल क्लिप बरामद हुआ। अग्रतर कार्यवाही के तहत सभी समानों को जप्त किया गया तथा चोरी करने वाले व्यक्ति व खरीदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे अग्रिम कानूनी कार्यवाही करते हुए शनिवार को रेल न्यायालय गया को अग्रसारित  कर दिया गया। विदित हो कि पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा गुरपा-पहाड़पुर-बांसीनाल एरिया में कई दिनों से घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और इनके द्वारा सभी बरामद क्लिप को मुन्ना प्रसाद के दुकान में बेच दिया जा रहा था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: