Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नागालैंड में कोरोना संक्रमण के 199 नये मामले दर्ज

- Sponsored -

कोहिमा: नागालैंड में भी कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है, राज्य में कोविड-19 के 199 नये मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है और 199 नये मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल कोरोना वायरस के केस की संख्या बढ़कर 32,331 हो गई है।
राहत की बात हालांकि यह रही कि इस दौरान इस महामारी से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों का आंकड़ा 703 ही है।
आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार बुधवार को आए ताजा ??मामलों में से दीमापुर में 187, कोहिमा में 10 और मोकोकचुंग में दो मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल यहां कोरोना मामलों की संख्या 32,331 हो गई है इस बीच, सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी 3.67 प्रतिशत की दर के साथ 15.58 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
इन 199 मामलों में से 151 मामले राज्य के बाहर के यात्रियों के परीक्षण से सामने आए हैं, 36 अन्य मामलों का पता सेल्फ टेंिस्टग और रैंडम सैंपंिलग से चला। संक्रमितों में से एक सुरक्षा बलों का जवान और एक फ्रंटलाइन वर्कर है।
कोहिमा के दीमापुर में पिछले 24 घंटों में 14 और कोरोना वायरस के मरीज बीमारी से उबरे इसके साथ राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 30,439 हो गई है।
बुधवार को यहां को रिकवरी दर 93.57 फीसदी हो गयी थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि नागालैंड में अब 242 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 221 बिना लक्षण वाले हैं, जबकि 19 में हल्के लक्षण हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.