Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

एएन-26 विमान दुर्घटना में मारे गये 19 लोगों के शव मिले

- Sponsored -

मास्को:रूस के सुदूर पूर्व में स्थित कामचटका क्षेत्र में बुधवार को एएन-26 विमान दुर्घटना में मारे गए 19 लोगों के शव मिले।आपात मंत्रालय ने स्पूतनिक को बताया कि कामचटका के तट के पास तलाशी अभियान के दौरान 10 और मृतकों के शवों के हिस्से मिले।

- Sponsored -

इसी जगह से पहले नौ शव मिले थे। इसके साथ ही कुल मिलाकर 19 शवों के हिस्से मिल गये हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से कामचटका प्रायद्वीप के छोटे से गांव पलाना के लिए रवाना हुआ एएन -26 विमान पहाड़ की चोटियों से टकराकर समुद्र में गिर गया।

हादसे में सभी 28 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है। विमान में 22 यात्री सवार हैं जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा चालक दल के छह सदस्य भी विमान में सवार हैं।विमान का लैंंिडग से कुछ समय पहले वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.