- Sponsored -
नयी दिल्ली:देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामले की तुलना में इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिसके कारण सक्रिय मामलों में 463 की कमी आयी और ये घटकर 18,604 रह गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 190 करोड़ 99 लाख 44 हजार 803 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2891 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 18 हजार 604 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 3295 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 86 हजार 628 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 84 करोड़ 29 लाख 44 हजार 795 कोविड परीक्षण किए गये हैं। वहीं नौ लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 524190 हो गया।
केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 103 बढ़कर 3,253 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 302 बढ़कर 6473213 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69350 पर पहुंच गयी।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 59 बढ़कर 1884 हो गये हैं जबकि 216 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3907301 हो गयी है। मृतकों का आंकड़ा 40,105 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 22 बढ़कर 1434 हो गए। वहीं 208 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 7730789 हो गयी है। राज्य में अब तक इससे 147851 लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में 11 सक्रिय मामले बढ़कर 230 हो गये। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या में 29 का इजाफा होने से यह संख्या 1030867 पर पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस महामारी से 10,735 लोगों की मौत हो चुकी है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 11 बढ़कर 402 हो गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है। राज्य में कोरोनामुक्त लोगों का आंकड़ा 787961 पर पहुंच गया है।
मिजोरम में सक्रिय मामले 10 बढ़कर 219 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 40 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 226983 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 697 पर स्थिर है।
- Sponsored -