Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

18 मई को गुजरात तट से टकरा सकता है अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’

- Sponsored -

अहमदाबाद:रब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के अगले 12 घंटे में और तीव्र (सिवीयर) तथा 24 घंटे में अति तीव्र (वेरी सिवीयर) श्रेणी के तूफान में परिवर्तित होने तथा 18 मई को गुजरात के नलिया और पोरबंदर के बीच से तट से टकराने का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग से आज मिली जानकारी के अनुसार इसके अति तीव्र तूफान में बदलने और गुजरात तट से टकराने के दौरान हवाओं की रफ्Þतार 155 से लेकर 175 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके साथ भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है। फÞलिहाल इसके आस पास हवाओं की गति 85 से 95 किमी प्रति घंटा है जो आज देर रात तक 110 से 135 किमी प्रति घंटा और कल तक 155 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी। पूर्व मध्य और इससे लगे दक्षिण पूर्व अरब सागर में उठा यह तूफान आज सुबह साढ़े पांच बजे गुजरात के वेरावल तट से 960 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित था। इसके 18 मई की दोपहर से लेकर शाम तक गुजरात में पोरबंदर तथा नलिया के बीच तट से टकराने और गुजÞरने का अनुमान है। इस बीच, राज्य सरकार तूफान के गुजरात की ओर बढ़ने की आगाही के मद्देनजÞर हरकत में आ गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तूफान की गति और दिशा पर बारीकी से नजÞर रखी जा रही है। इस हिसाब से तैयारी भी की जा रही है। उधर, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उड़ीसा से भी एनडीआरएफ की कुछ टुकड़यिों को गुजरात बुलाया जा रहा है। जÞरूरत पड़ने पर तटवर्ती इलाकÞों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.