Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

18 प्लस के 859  ने पहले दिन लिया कोविड वैक्सीन

- Sponsored -

पाकुड प्रखंड में सर्वाधिक तो अमड़ापाड़ा प्रखंड सबसे कम हुआ टीकाकरण

- Sponsored -

राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़ ।प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान का ही नतीजा है कि तीसरे फेज के चालू हुए कोविड वैक्सिनेशन में 18 प्लस के लोगो  में टिकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह है।तीसरे फेज के पहले दिन जिले में 18 प्लस के 859 लोगो ने वैक्सिनेसशन केन्द्रो पर पहुंच कर टीका लगवाया।टीकाकरण में युवा वर्ग की तादात अधिक थी। तीसरे फेज के शुरू किए गए टिकाकरण के पहले दिन सबसे अधिक पाकुड़ सदर में 219 एवं सबसे कम 96 लोगो ने अमड़ापाड़ा में टिका लगवाया। बताया गया कि पहले दिन ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को प्राथमिकता दी गयी थी।वैसे भी पहले एवं द्वितीय चरण के शुरू किए गए टिकाकरण के पहले दिन की अपेक्षा तीसरे फेज के चल रहे टिकाकरण को लेकर लोगो मे ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है।जानकारों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते फैलाव की वजह से पहले की अपेक्षा टिकाकरण के प्रति रुझान बढ़ा है।फिलवक्त जिले के 13 केन्द्रो पर 18 प्लस के लोगो के लिए टीकाकरण जारी है।डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी 6 प्रखंडों के बीडीओ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  को बेहतर समन्वय के साथ टिकाकरण को सफल बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो का टिकाकरण कराने के लिए केन्द्रो पर मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है तो एसपी मणिलाल मंडल ने कोविड टीकाकरण केन्द्रो पर स्वास्थ कर्मियों को मदद करने का निर्देश दिया है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.