Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

18 प्लस उम्र वालों के लिए वेक्सिनेशन  शुरू, पहले दिन उमड़ी टिकाकरण केंद्रों पर जवर्दस्त भीड़

- Sponsored -

राम प्रसाद सिन्हा

- Sponsored -

पाकुड।पाकुड जिले में आज तीसरे फेज का कोविड वेक्सिनेशन शुरू हुआ।18 प्लस उम्र से ऊपर वालों के टीकाकरण को लेकर जिले में  बनाये गए 13 केंद्रों पर खासकर युवाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी।उत्साह से लबरेज युवाओं की भीड़ कोविड केन्द्रो पर उमड़ी जरूर लेकिन सभी मास्क का प्रयोग किया और सोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपनी बारी का इंतजार किया।टिकाकरण के पहले दिन ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को प्राथमिकता दी गयी ।टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लेने वालों को आवश्यक जानकारी दी और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर   डॉक्टरों या अस्पताल से सम्पर्क करने की सलाह दी।टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन रुम में टीका लेने वालों को रखा गया। सभी वैक्सिनेशन केन्द्रो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।पहले दिन  तीसरे फेज के शुरू हुए कोविड वेक्सिनेशन को लेकर बनाये गए केन्द्रों का डीसी कुलदीप चौधरी ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में डीसी ने स्वास्थ्य कर्मी एवं टीका लेने आये 18 प्लस से अधिक उम्र के लोगो से बातचीत  की और कोविड टिकाकरण को लेकर ब्रीफ भी किया।डीसी ने केंद्रों पर उमड़ी भीड़ पर उत्साह जताते हुए जिलेवासियों से वैक्सीन लेने की अपील करते हुए उनसे अपने नजदीकी टीकाकरण पर जाकर टीका लेने की सलाह दी।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.