Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

18 + को आज से टीका, जिलों में भेजा गया वैक्सीन

- Sponsored -

वरीय संवाददाता
रांची : झारखंड में शुक्रवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका नि:शुल्क लगेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है। सभी जिलों को टीका भेज दिया गया है। कुल 404470 वैक्सीन भेजे गये हैं जिनमें 251160 कोवैक्सिन और 153310 कोविशील्ड हैं। सरकार ने 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर हर स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था की है। अभी तक राज्य के 18-44 आयुवर्ग में लगभग 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रांची व बोकारो सहित कुछ अन्य शहरी क्षेत्रों में लोगों में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी उत्साह दिखा। लेकिन, कई जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता नहीं दिख रही है। इधर सरकार के प्रयासों से कोरोना संक्रमण में कमी नजर आ रही है। हालांकि अभी भी खतरा टला नहीं है। लोगों को एहतियात बरतने की सलाह हर स्तर पर लगातार दी जा रही है। उधर, 10 मई तक केंद्र सरकार के कोटे से 4,14 340 डोज कोवैक्सीन के और 2,34,400, डोज कोविशील्ड के वितरण के लिए स्टॉक में हैं। रांची में राज्य सरकार के स्टॉक में को-वैक्सीन की 1,34,400 और कोविशील्ड की 1,00,000 डोज उपलब्ध है। ये सभी वैक्सीन राज्यवासियों को नि:शुल्क दिये जायेंगे। सरकार टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा ले रही है। जनजातीय भाषाओं में भी सरकार टीकाकरण से संबंधित प्रचार कर रही है। संथाली, मुंडारी, हो, सहित अन्य भाषाओं में विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं । इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में सखी मंडल की दीदियां भी प्रचार में जुटी हैं। मुख्यमंत्री ने खुद टीका का डोज लेकर राज्य के लोगों को यह संदेश दिया है कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इससे कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे ही कोरोना को करारा जवाब दिया जा सकता है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.