- Sponsored -
कुआलालंपुर:मलेशिया में रविवार मध्यरात्रि तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,690 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 45,40,612 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों से पता चलता है कि 10 नए मामले विदेशों से आये हैं और 1,680 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं। इस बीच महामारी से कोई मौत नहीं हुई है। देश में मृतकों का आंकड़ा 35,732 पर स्थिर है।मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 2,108 और मरीज कोरोना से उबर चुके है। अभी तक देश में कुल 44,78,936 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।देश में फिलहाल कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 25,944 है, जिनमें से 23 को गहन देखभाल इकाई में रखा गया है और उनमें से 15 को सांस लेने में तकलीफ होने पर आॅक्सीजन दी जा रही है।मंत्रालय ने बताया कि रविवार को वैक्सीन की 9,393 डोज दी गईं। अब तक 85.8 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक मिली है जबकि 83.3 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया गया है और 49.4 प्रतिशत ने बूस्टर डोज प्राप्त किए हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.