Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कोडरमा में 152 नए कोविड पॉजिटिव मिले

- Sponsored -

कोडरमा:जिले में मंगलवार को 152 नए कोविड संक्रमित मिले।जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि कोरोना जांच में 152 नए पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें ट्रू नेट जांच में 34, आरटीपीसीआर जांच में 101 एवं एंटीजन जांच में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। साथ ही 2 संक्रिमत डीसीएचसी में भर्ती हैं और 522 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं, यानि कुल सक्रिय मामले 524 हो गए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में रह रहे 32 एवं डीसीएचसी में भर्ती एक मरीज स्वास्थ्य हो गये हैं।
इस बीच कोडरमा सिविल कोर्ट में अगले 16 जनवरी तक सुनवाई वर्चुअल मोड से ही होगी। इस संबध में ज्यूडिशियल कमिश्नर ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं कोडरमा के पीडीजे वीरेंद्र कुमार तिवारी ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब सिविल कोर्ट की सुनवाई वर्चुअल मोड में होगी। 16 जनवरी तक सुनवाई वर्चुअल होगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.