Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बिलासपुर में स्‍टील उद्योग का बायलर फटने से 15 मजदूर झुलसे

- Sponsored -

बिलासपुर : बिलासपुर जिला की ग्वालथाई चौकी के तहत एक स्टील उद्योग में हादसा हो गया। स्टील उद्योग में काम चल रहा था और इस दौरान लोहा गर्म करने वाले बायलर में अधिक हीट के कारण वह फट गया, जिससे वहां काम करने वाले करीब आठ लोग इसकी चपेट में आ गए। मौके पर वहां करीब 15 लोग काम कर रहे थे, लेकिन आठ गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी दिन रात दोनों शिफ्ट में चलती है और रात की शिफ्ट में यह हादसा हो गया है। घायलों में से अभी छह लोगों को पीजीआइ रेफर कर दिया गया है और दो अन्य ऊना के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। फायर विभाग स्वारघाट क्षेत्र से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि सूत्रों से पता चला है की ग्वालथाई में स्थित प्रबल नाम की इस कंपनी में अचानक आग लग गई थी, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए।इस बारे में पुलिस चौकी ग्वालथाई ने भी कहा उन्हें इस बात की सूचना नहीं दी गई थी। सुबह करीब तीन बजे हमें इसकी जानकारी मिली तो उसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मौके पर सारे तथ्यों को जुटाने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस हादसे में जिला सोलन के नालागढ़ रेहडू निवासी दीप कुमार पुत्र वीर सिंह भी घायल हैं। पुलिस ने इनका बयान दर्ज किया है। इसके आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली है। पीड़ि‍त दीप कुमार ने बताया रात 2.50 बजे के करीब यह हादसा। भट्ठी में ज्‍यादा स्‍टीम बनने के कारण यह फट गई। भट्ठी से निकला लावा कर्मियों पर गिर गया। दीप कुमार ने आरोप लगाया कि हादसा कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है। कर्मियों को सेफ्टी किट भी नहीं दी गई थी। हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि बिलासपुर के कारखाने में मजदूरों के घायल होने की खबर चिंताजनक है। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया है। सभी को शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिले, ऐसी ईश्‍वर से प्रार्थना है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: