- Sponsored -
कोडरमा: धनबाद-गया रेलखण्ड के कोडरमा, हजारीबाग रोड व गोमो पोस्ट के एस्कॉर्ट पार्टी, जिसमें उप निरीक्षक नारायण राय, प्रधान आरक्षी सत्यजीत निरंजन, आरक्षी शंकर कुमार, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी व एम रमा देवी के द्वारा गाड़ी संख्या 12875 नीलांचल एक्स के साधारण कोच संख्या 181810/सी में चेकिंग के दौरान एक बैग व दो झोला बरामद हुआ। आस पास बैठे यात्रियों से ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा काफी पूछताछ किया गया तो किसी ने अपना दावा नही किया। संदेह होने पर जब उसे खोल कर देखा गया तो छोटे-छोटे कुल 15 गांजा का पैकेट बरामद हुआ। सभी पैकेट को अग्रिम कार्यवाही वास्ते आरपीएफ पोस्ट कोडरमा को सौंपा गया। जिसके बाद आरपीएफ कोडरमा के उप निरीक्षक अंकुर कुमार के द्वारा सभी बरामद गांजा को जप्ति सूची बनाते हुए जप्त किया गाय तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया। बता दें कि बरामद गांजा का अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख आंका गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.