- Sponsored -
झारखंड प्रांत के अध्यक्ष बने डा. पवन कुमार
हजारीबाग व धनबाद को मिला बेस्ट आथोर्पेडिक क्लब का खिताब
हजारीबाग: झारखंड आॅथोर्पेडिक एसोसिएशन का दो दिवसीय अधिवेशन रविवार को संपन्न हो गया। शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के प्रांगण में दूसरे दिन के अधिवेशन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किया। सत्र का उद्घाटन करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात है कि हजारीबाग शहर में इस तरह का अधिवेशन हो रहा है। जिससे यहां के निवासियों की प्रतिष्ठा एवं शहर का नाम रोशन हुआ है । भविष्य में आगे भी इस तरह का आयोजन होनी चाहिये। दूसरे दिन के साइंटिफिक सत्र में कैन बीएससी कूलर पर विस्तार से चर्चा हुई । इस चर्चा में चैयरमैन डा. पीएन सिन्हा एवं डा. दिनेश कुमार विशेष रूप से भाग लिया। डा. एनके मांगूर, डा. राजेश राजपूत, डा. एसआईएम एवं डॉ एम संभाल तथा डॉ सी एस यादव ने भी अपने-अपने विचार इस विषय पर रखे। पीजी के छात्र इस विशेष सत्र में विशेष रूप से आमंत्रित किये गये थे। दूसरे दिन के सत्र के समापन के साथ सर्वसम्मति से डॉ पवन कुमार को झारखंड प्रांत का अध्यक्ष चुना गया। उन्हें निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार बर्णवाल ने माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व पहले दिन के सत्र में भी शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित आॅथोर्पेडिक अधिवेशन में डॉ भास्कर शिव शंकर ने साइंटिफिक सत्र में विशेष व्याख्यान दिया जिसका लाभ वर्तमान एमबीए के छात्रों को मिलेगा। डा. शिव शंकर ने कहा कि स्वदेशी तकनीक से निर्मित सस्ती इन प्लांट का उपयोग को बढ़ावा दिया जाय, जिससे मरीजों का इलाज सस्ते दर पर हो सके। अधिवेशन में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से डा. डीपी मंडल को सम्मानित किया गया। बेस्ट आॅथोर्पेडिक क्लब धनबाद को तथा हजारीबाग आॅथोर्पेडिक कलब का खिताब प्रदान किया गया। इसके अलावा समारोह में पटना से डॉ विकाश कुमार, डॉ अमोल रंजन सिंह, डॉ भानू शंकर, डॉ नंदकुमार, कोलकाता से डॉ एसके पाल सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.