- Sponsored -
रांची:झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 299 मरीज ठीक हुए हैं जबकि इसके 135 नये मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची जिले से 23, बोकारो नौ , देवघर से दो, धनबाद से दो, दुमका से तीन, पूर्वी ंिसहभूम से 52, गिरिडीह से तीन, हजारीबाग से दो, खूंटी से तीन, लोहरदगा से दो, पलामू से 15, रामगढ़ से एक, सरायकेला से 11, सिमडेगा से तीन और पश्चिमी ंिसहभूम जिले से चार नये कोरोना मरीज मिले है।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 433550 हो गई है और 20565755 सैंपल की जांच अब तक की गयी है। वहीं राज्य में 1314 सक्रिय केस बचे है। कोरोना से अब तक 426921 मरीज ठीक हुए हैं जबकि राज्य में 5315 मरीजों की मौत अब तक कोरोना से हुई है।
- Sponsored -
Comments are closed.