Live 7 Bharat
जनता की आवाज

प्यारा करकेट्टा की 120वी जयंती का आयोजन

नवंबर माह में सिमडेगा जिले में आयोजित की जाएगी भाषा पर संगोष्ठी : वंदना टेटे

- Sponsored -

IMG 20230603 WA0016

सिमडेगा: प्यारा करकेट्टा की 120वी जयंती का आयोजन प्यारा करकेट्टा चौक मे किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी , विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, जिला परिषद सदस्य शशिबाला करकेट्टा , बोआस् किरो , बल्देव् बरैक् उपस्थित थे। कार्यक्रम मे विधायक महोदय ने कहा प्यारा करकेट्टा का व्यक्तित्व कार्य के आधार पर महान बन गया उन्होंने सर्वांगीण विकास के लिए काम किया हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया इसलिय हमें अपनी संस्कृति बचाने और बढ़ाने के लिए सक्रिय होना पड़ेगा सिमडेगा मे भाषा और संस्कृति के उपर काम होना चाहिए । सरकार ने यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं से धर्म का कॉलम हटा कर सिर्फ जाति का कॉलम रखा ताकि लोग धार्मिक भेदभाव का शिकार ना हो पाएं । विशिष्ट अतिथि पुष्पा कुल्लू ने कहा की भाषाई शिक्षा के क्षेत्र मे सिमडेगा मे स्कूल और कॉलेज मे काम होना बाकी है, सभी भाषाओं की पढ़ाई प्रारंभिक स्तर पर शुरु करने की सरकार से मांग करते हैं।

- Sponsored -

IMG 20230603 WA0015

*वहीं जिला परिषद सदस्य शांतिबाला करकेट्टा ने कहा प्यारा केरकेट्टा की शक्सियत् बहुआयामी थी वो भाषा संस्कृति साहित्य और राजनीति पर गहरी पकड़ रखते थे। उन्होंने खड़िआ साहित्य की नीव रखी थी ,वो बरगद के पेड़ के समान थे जिन्होंने पूरे समाज को अपनी छाया दी और आगे बढ़ाया। प्यारा करकेट्टा फाउंडेशन की ट्रस्टी अलीशा टेटे ने बताया की पिछले 21 सालों से हमारा फाउंडेशन भाषा और साहित्य के क्षेत्र मे काम कर रहा है जिसमे झारखण्ड की सभी 12 भाषाओं पर काम होता आया है और इसी कड़ी मे अगले 10 और 11 जून को जम्मू कश्मीर में मुस्लिम जनजातीय लोगों के बीच कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमे देश भर के सभी जनजाती लेखकों को एक छत के नीचे लाया जायेगा ।हमारा कार्यक्रम बिना किसी सरकारी सहायते के आयोजित होते हें जो हमारे समुदाय के लोगों के बीच क्राउड फंडिंग के माध्यम से होते है। आगे कार्यक्रम मे फूलमनी बिरहोर, ज्योति टेटे, मोनिका बिलुंग रेजिना टोप्पो ,विशवेश्वर् सिंह मुंडा , शोभा बिलुंग ,बिनोदी डूंगदुंग आदि ने गीत प्रस्तुत किये। धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन की अध्यक्ष ने दिया ,और संचालन इंदु रानी किडो ने किया , कार्यक्रम संयोजन रेजिना टोप्पो और बिर्जिनिया बुढ़ ने किया।आगे वंदना टेटे फाउंडेशन की सचिव ने बताया आनेवाले नवम्बर में सिमडेगा मे भाषा पर नेशनल सेमिनार आयोजित किया जायेगा ।

- Sponsored -

IMG 20230603 WA0013

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: