Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पुष्कर में 12 दिवसीय होली महोत्सव सात मार्च से

- Sponsored -

अजमेर : राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में बारह दिवसीय होली महोत्सव का आगाज सात मार्च से होगा।
पुष्कर के लाबेला होली मंडल के तत्वावधान में पुष्कर के प्रधान वराह घाट चौक पर सात से 18 मार्च तक प्रतिदिन संगीतमय प्रस्तुतियां, राजस्थान का पारंपरिक गैरनृत्य डांडिया, चंग की थाप पर नृत्य जैसे आयोजन होंगे। इस बारह दिवसीय रंगारंग महोत्सव के दौरान देशी विदेशी पर्यटक, स्थानीय युवक होली का धमाल करेंगे।
ख्याति प्राप्त नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी समूह सात मार्च को कार्यक्रम का आगाज करेगा तथा दैंिनदनीय कार्यक्रमों में अनेक आयोजन होंगे। इनमें स्थानीय ढोल, ंिसधी ढोल एवं नासिक के ढोलों पर पारंपरिक गैरनृत्य डांडिया मध्यरात्रि तक खेला जाएगा। 17 मार्च को होलिका दहन एवं 18 मार्च को विश्व प्रसिद्ध पुष्कर होली का आयोजन होगा।
आयोजकों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस बार की होली कपड़ा फाड़ होली होगी या नहीं। अलबत्ता उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी को पत्र दिया है। उपखंड अधिकारी ने भी आठ मार्च को इस विशेष आयोजन के संदर्भ में उपखंड अधिकारियों सहित अन्यों की बैठक बुलाई है।
आयोजक एवं उपखंड अधिकारी सुखाराम ंिपडेल के पास कपड़ा फाड़ होली के संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। कहीं ऐसा न हो कि अनायास ही होली महोत्सव की आड़ में फुहड़ता वाली कपड़ा फाड़ होली आयोजित करा ली जाए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.