- Sponsored -
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से नौ लोग ठीक हुए है और इसके 11 नये मरीज मिले हैं जबकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से तीन, पूर्वी ंिसहभूम से पांच और धनबाद से तीन नये कोरोना के मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है।
राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 349232 हो गया हैं और अबतक टोटल 16957193 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 95 सक्रिय केस हैं अब तक कोरोना के 343997 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5140 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.