Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

आकलैंड में कोरोना विषाणु के डेल्टा वेरिएंट के 11 नए मामले मिले

- Sponsored -

वेंिलगटन : न्यूजीलैंड में शुक्रवार को कोरोना विषाणु के डेल्टा वेरिएंट के 11 नए मामले सामने आने के बाद आंकलैंड में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन सभी मरीजों को पूरी एहतियात बरतते हुए आइसोलशन केन्द्रों में भेजा जा रहा है और इन 11 नए मामलों में वैंिलगटन से तीन केस हैं। वैलिंगटन के जिन तीन लोगों में कोरोना का पता चला है ये हाल ही में आकलैंड गए थे।

- Sponsored -

गौरतलब है कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना की तीव्रता का पता लगाने के लिए आकलैंड में सीवरेज के पानी की जांच की थी और इस पानी तथा गंदगी में कोरोना विषाणु पाए गए हैं जो इस बात का प्रतीक है कि यहां के लोगों के शरीर में यह विषाणु मौजूद है।

आकलैंड में इस विषाणु का पहला मामला सामने आने के बाद न्यूजीलैंड में चौथे स्तर का लॉकडाउन प्रभावी हो गया है और लगातार स्थिति की समीक्षा की जा रही है।इस स्तर के लॉकडाउन में कार्यालय तथा स्कूल बंद कर दिए जाते हैं और सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाले सुपर बाजार , मेडिकल स्टोर तथा सर्विस स्टेशन खुले रहते हैं।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.