- Sponsored -
बिहार के समस्तीपुर जिले से दिनदहाड़े सड़क से लूट का मामला सामने आया है, जहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने बीच सड़क पर बन्दुक के दम पर 11 लाख रुपये लूट लिया है।
बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक बैंक से पैसा निकालकर वापस आ रहे थे, तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपये लूट कर फरार हो गये।
- Sponsored -
जानकारी के मुताबिक सीएसपी के संचालक विपत कुमार ने विद्यापति नगर स्थित स्टेट बैंक से 11 लाख 42 हजार रुपये की निकासी कि। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर वह सीएसपी की ओर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर डराने लगा। इसके बाद बदमाश विपत कुमार के पास मौजूद रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच में जूट गई है। सीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। अपराधियों को जल्द पकड़ा जायेगा। इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं। आए दिन इस तरह के कई मामले देखे गए हैं। बेखौफ अपराधियो को किसी का डर नही दिख रहा।
- Sponsored -