Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जामताड़ा पुलिस के शिकंजे में 11 साइबर अपराधी

- Sponsored -

जामताड़ा: जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बैंक खाताधारकों को ठगने वाले 11 साइबर ठगों को दो दिनों में दबोचा है। पूछताछ के बाद सबको न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेजा गया। इनमें से पांच का साइबर अपराध का पुराना इतिहास रहा है। डीएसपी मजरूल होदा, साइबर थाना प्रभारी हरेंद्र राय व उनकी टीम ने इन सभी को करमाटांड़ व नारायणपुऱ के विभिन्न गांवों से पकड़ा। पकड़े गए आरोपितों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया गांव का सुबल दास, विजय दास, दीपक दास, पप्पू दास, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मट्टांड़ गांव का महेश्वर मंडल, पतरोडीह का शमीम अंसारी, परवेज अंसारी, मुश्ताक अंसारी, फिरदौस अंसारी, आफताब अंसारी व आलम अंसारी हैं।साइबर थाना में एसपी दीपक सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नारायणपुर व करमाटांड़ में अपराधी आनलाइन ठगी कर रहे हैं। तब कई गांवों में छापेमारी की। सोमवार को पांच आरोपित पकड़े गए। उनसे मिले सुराग पर मंगलवार को अन्य छह आरोपित दबोचे गए। ये सभी अपने को बैंक पदाधिकारी बताकर केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर खाताधारकों को बरगलाते हैं। फिर जरूरी जानकारी लेकर खाते से रकम उड़ा देते हैं। इनकी गिरफ्तारी में साइबर तकनीकी सेल का भी अहम योगदान रहा। सुबल दास, शमीम अंसारी, परवेज अंसारी, मुश्ताक अंसारी, फिरदौस अंसारी पर पहले भी मामले दर्ज हुए हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.