- Sponsored -
लखनऊ :मानव तस्करी के खिलाफ ऐक्शन में सोमवार को लखनऊ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बिहार के मोतिहारी से 11 बच्चों की तस्करी कर बालश्रम के लिए दिल्ली ले जा रहे छह आरोपितों को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मानव तस्करी सेल और चाइल्ड लाइन की सूचना पर पुलिस ने चिनहट इलाके में बस में छापेमारी की कार्रवाई की है। आरोपितों के खिलाफ मानव तस्करी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, मुक्त कराए गए सभी बच्चों को राजकीय बालगृह बालक मोहान रोड में आश्रय दिलाया गया है।
मानव तस्करी सेल के प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि रविवार रात रक्सौल बिहार से सूचना मिली की मोतिहारी से बच्चों को बस से तस्करी कर दिल्ली ले जाया जा रहा है। बस देर रात लखनऊ पहुंचेगी। सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन की निदेशक संगीता शर्मा, केन्द्र समन्वयक विवेक शर्मा, कृष्ण प्रताप शर्मा, शिवम वर्मा व मानव तस्करी सेल रक्सौल बिहार के मनोज शर्मा व चिनहट पुलिस के साथ चिनहट चौराहे के पास पहुंच गए। रविवार देर रात करीब तीन बजे बिहार से एक बस आती दिखाई दी, जिसे रुकवा लिया गया।
- Sponsored -
Comments are closed.