एक सप्ताह में महिला हेल्पलाइन पर दर्ज हुए 108 मामले- डीजीपी
108 cases filed on women's helpline in one week- DGP
रांची :- झारखंड के डीजीपी एमबी राव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर जारी किए गए दो व्हाट्सएप नंबर पर पूरे झारखंड से 108 मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक 28 मामले महिला सुरक्षा से जुड़े हैं. एमबी राव ने बताया कि महिला सुरक्षा से जुड़ी मामलों में यौन शोषण का मामला सबसे अधिक है. ज्यादातर मामले शादी से मुंह फेरने का सामने आया है. एमबी राव ने इस दौरान महिलाओं से जुड़े मामलों की त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश देते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये हैं जबकि अपराध की घटनाओं से लेकर बाइकर्स गैंग पर भी डीजीपी ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
21 अक्टूबर को डीजीपी ने जारी किया था हेल्पलाइन नंबर
झारखंड पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. झारखंड के प्रभारी डीजीपी एमवी राव के आदेश पर एसएसपी सुरेंद्र झा ने राजधानी में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए दो हेल्पलाइन नंबर 9905936490, 8987790699 जारी किया था.
रिपोर्ट – मुर्शिद