- Sponsored -
गढ़वा: पटना के प्रसिद्ध हृदय, मधुमेह, नस एवं लकवा रोग विशेषज्ञ डा. पीके वर्मा सदर हॉस्पिटल के सामने स्थित चैधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल में 26 अगस्त को परामर्श देंगे। फिलहाल सप्ताह में वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार दो दिन सेवा देंगे। जानकारी देते हुए हॉस्पिटल संस्थापक डा. कुलदेव चैधरी ने कहा कि हाई ब्लड प्रेशर, हाई ब्लड शुगर, माइग्रेन, नस एवं लकवा रोग के लिए डा. वर्मा काफी अनुभवी चिकित्सक हैं। पटना के कई हॉस्पिटल में अपना योगदान दे चुके हैं और छोटे शहरों में भी सेवा देने की इच्छा जाहिर की है। अगर आपके पास लगातार सिर दर्द होना, सांस लेने में कठिनाई होना, सीने में दर्द होना, नाक से खून आना, थकान महसूस होना, नींद ना आना, घबराहट होना, दिल की धड़कन अनियमित गति से चलना, वजन में कमी आना, अधिक भूख व मूत्र लगना, बार-बार संक्रमण होना या देर से घाव भरना, हाथ पैरों में झुनझुनाहट, सूनापन या जलन रहना, सिर के एक हिस्से में फड़कता हुआ दर्द होना, चक्कर आना, गुस्सा और चिड़चिड़ापन बढ़ जाना, मिचली और उल्टी होना, अचानक यादाश्त में कमजोरी आना, बोलने में दिक्कत आना, हाथ या पाँव में कमजोरी, आंखों से कम दिखना, व्यवहार में परिवर्तन, चेहरे का टेढ़ा होना, शरीर को हिलाने में असमर्थता, शरीर के किसी एक हिस्से का सुन्न होना, लकवा ग्रस्त हिस्से में दर्द होना, मुंह से लार आना जैसी समस्या होना बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। इस परिस्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेना उचित रहेगा। गढ़वा जैसे छोटे से शहर में मस्तिष्क की जांच के लिए अभी तक एलेक्ट्रोइंसेफलोग्राफी (ईईजी) मशीन उपलब्ध नहीं था। इसकी सुविधा यहां मिलेगी। चैधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल की निदेशक डॉ जुली कुमारी ने कहा कि लकवा मरीज के लिए विशेष सुविधा दी गई है। इसके लिए न्यूरो फिजिशियन, पंचकर्म विशेषज्ञ चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य अनुभवी मेडिकल कर्मी की व्यवस्था है और आने वाले समय में इसे और बेहतर किया जाएगा। परामर्श के लिए 9955441987, 9262970560, 9631768120 पर संपर्क कर सकते हैं या अग्रिम रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.