Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

हुसैनाबाद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का मार्ग हुआ प्रशस्त

- Sponsored -

हुसैनाबाद:-पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमण्डल के अनुमंडलीय स्वास्थ केंद्र परिसर में ऑक्सीजन का प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा कर भेज दिया हु।उक्त बातें गुरुवार को पलामू जिला के उपायुक्त शशि रंजन ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कही।उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के लगने से ऑक्सीजन के अभाव में जो मौत होती थी,उस पर विराम लगेगा और मरीजो को एक नया जिंदगी मिलेगा।पलामू डीसी ने अस्पताल परिसर स्थित कोविन्ड केयर सेंटर की स्थिति की जानकारी लेने के बाद कई आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने कोरोना की मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध दवा सहित अन्य सुविधाओ की जानकारी लिया।डीसी ने अनुमंडलीय अस्पताल में शीघ्र ही 50 बेड की ब्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही है।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऑक्सीजन प्लांट लगने के पूर्व तक पाइप लाइन द्वारा जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर द्वारा मरीजो को ऑक्सीजन की सप्लाई की जाये।पलामू डीसी ने कहा कि यहाँ के मरीजों का ईलाज यही किया जाय और मरीजों को कोई परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।उन्होंने अस्पताल में दवा भंडारण समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी लिया।अनुमंडलीय स्वास्थ्य प्रभारी डॉ रत्नेश कुमार ने उपलब्ध दवा व अन्य संसाधनों के बारे में स्थिति से अवगत कराया।उन्होंने कोरोना को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण को कई निर्देश देते दिए और मास्क व सामाजिक दूरी पर विशेष फोकस करने की बात कही।मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ कमलेश्वर नारायण, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ रत्नेश कुमार, डॉ संजय कुमार रवि, डॉ पीएन सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ शशिभूषण, बीटीएम बिभूति कुमार, रंजीत कुमार मेहता, राजीव कुमार,मो समीम, सुनील कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.