Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सड़क चौड़ीकरण को लेकर हुआ आमसभा, रैयत को दी गयी जानकारी

- Sponsored -

सेन्हा-लोहरदगा: अर्रू पंचायत भवन में कुडू से घाघरा तक रोड चौडीकरण पर रैयतो की जमीन का मुअवाजा को लेकर ग्राम प्रधान करमा उरांव की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनिषा तिर्की,सीओ विजय कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित थे। ग्राम सभा में ग्रामीणों को सडक चौडीकरण के संबन्ध में विस्तार से रैयत को जानकारी देते हुए मनीषा तिर्की ने कहा कि उन सभी रैयत को विभाग की ओर नियम अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। जिसपर ग्रामीणों ने कहा की सडक चौडीकरण में पुरा सहयोग रहेगा। साथ ही ग्राम सभा में जिस रैयत का जमीन चौडीकरण में जा रहा है उन लोगो का जमीन की कागजात की जांच करते हुए वंशावली का सत्यापन किया गया। और बैंक का खाता नम्बर और अधारकार्ड जमा किया गया। ग्राम सभा में सीआई जयकेश्वर साहू,कर्मचारी सिताराम टाना भगत,मुखिया पुनम बाखला,सौकत अंसारी ,तिफाजत अंसारी,सुरेश उरांव, शंकर तिवारी, शीला कुमारी, सुरेश महतो, नूरमोहमद अंसारी, हजरत अंसारी, प्रमेश्वर राम, उदयनाथ महतो, फिरोज अंसारी आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.