- Sponsored -
गुमला: गुमला कोरोनावायरस मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सरकार के गाइडलाइंस जारी किया गया है और यह गाइडलाइंस का अनुपालन यदि दिखाई देता है तो वह दोपहर दो बजे से इसके पूर्व सुबह से आम लोगों का आवागमन बदस्तूर जारी है दूकानों पर ही नहीं बल्कि सड़कों पर साग-सब्जियों की दुकानों पर वह भी खासकर बाजार हाट साप्ताहिक जो मंगलवार को एवं शनिवार को गुमला शहरी क्षेत्र में लगता है उसे कोरोनावायरस मुक्त गुमला बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा साग-सब्जियों के लिए परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम टू में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है परंतु कई जगहों पर बाजार हाट के दिन दूकानें सड़क किनारे लगी रहती है परिणामस्वरूप सड़क जाम एवं लोगों की भीड़ लगी रहती है इसके अलावा सिस्टम कागजों पर चल रही है लुका-छिपी खेल रहे हैं अनेकों दूकानदार शटर उठाकर ग्राहक अंदर और शटर के बाहर निगरानी ताकि कोई पेट्रोलिंग पार्टी या मजिस्ट्रेट की चेकिंग अभियान शुरू तो नहीं किया गया है। यही रोज सुबह से दोपहर दो बजे तक चलता है। औचक निरीक्षण करने में जो दुकानदार पकड़ लिया गया उसकी दुकान सील फिर भी लुका-छिपी खेल रूकती नहीं है। यहां बताते चलें कि अहले सुबह अनेकों लोगों को बिना मास्क लगाकर घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं। एक ओर जिला प्रशासन लोगों को सतर्कता बरतने को लेकर आम लोगों से अपील की जाती है वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने से लोग बाज नहीं आते हैं। दो बजे दोपहर बाद सभी दूकानें बंद है फिर भी बाइक सवार एवं पैदल चलने वालों की संख्या कम होती नजर नहीं आ रही है। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जब-तक आम आदमी जागरूक नहीं होंगे सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस और जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कर लोगों को जो जागरूकता अभियान चलाया गया है उसका कोई फायदा नहीं होगा।
- Sponsored -
Comments are closed.