- Sponsored -
छपरा: बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने यहां बताया कि परमानंदपुर पंचायत के मुखिया किशोर कुमार राय के बड़े भाई रमेश राय (50) किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे तभी परमानंदपुर फोरलेन के समीप अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। श्री कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.